लैला मजनू ट्रेलर रिव्यू: इम्तियाज़ अली के स्टाइल में मॉडर्न टच के साथ पेश है प्यार की मशहूर दास्तान

कश्मीर पर आधारित फिल्म से नवोदित कलाकार अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी अपना डेब्यू कर रहे हैं
लैला मजनू ट्रेलर रिव्यू: इम्तियाज़ अली के स्टाइल में मॉडर्न टच के साथ पेश है प्यार की मशहूर दास्तान

हीरो की (अविनाश तिवारी) एक दिलफेंक आशिकमिज़ाज और हीरोइन (तृप्ति डिमरी) की एक पहुंची हुई फ़्लर्ट की छवि उन दोनों की मुलाक़ात करवाती है। वो एक दूसरे के लिये बने हैं।

नये लैला मजनू की दुखद प्रेमकथा की अपडेटेड कहानी आज के कश्मीर में बुनी गयी है, एक ऐसी ऐसी जगह जो कहानी की मांग के अनुसार सूफी मदहोशी में डूबने की छूट देती है। ट्रेलर, कैस (जो मजनू है) के एक चट्टान से कूदने के साथ शुरू होता है… लैला का परिवार इस रिश्ते को स्वीकृति नहीं देता। फ़िर कुछ खौफनाक होता है। आगे की कहानी आप जानते हैं।

लैला मजनू का निर्देशन साजिद अली ने किया है लेकिन इसमें उनके भाई इम्तियाज़ अली की बनाई हुई फिल्मों की झलक है। एक बेतरतीब मैला कुचैला सा कैस खानाबदोशों की तरह पहाड़ियों में घूम रहा है, या फिर पारंपरिक कश्मीरी शादी के सीन, उदाहरण के तौर पर रॉकस्टार और हाईवे को याद करिये। इम्तियाज़ इस फ़िल्म के सह-लेखक हैं।

सितार आइकॉन निलाद्री कुमार और इंडी संगीतकार जोई बरुआ द्वारा रचे गये गाने उम्मीद जगाते हैं।

बजाज मोशन पिक्चर्स और पी फिल्म्स द्वारा निर्मित लैला मजनू 7 सितंबर को रिलीज़ होगी।

Related Stories

No stories found.
www.filmcompanion.in