इसलिए आपको देखनी ही चाहिए ऋषिकेश ...
रिश्तों की मिठास और उदासी एक साथ लिए फिल्म अभिमान इसके निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी की सबसे खूबसूरत फिल्मों में से एक है। जब ये रिलीज़ हुई तो इसने लोगों का खूब प्यार पाया था और इसकी सीधे दिल में उतर जाने वाली कहानी अब भी उतनी ही मार्मिक महसूस होती है।