अनुराग कश्यप, ज़ोया अख़्तर, दिबाकर बनर्जी और करन जौहर जैसे निर्देशक जब हिंदुस्तानी माहौल में काम वासना को लेकर कहानियां बनाते हैं तो हर किसी का ध्यान इसकी तरफ तुरंत जाता है। महिला शरीर के लालच की इन चार कहानियों को नेटफिल्क्स ने एक साथ संकलित करके पेश किया है।